बलिया: 19 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है उसी इलाके के व्यक्ति ने युवती को पहले नशीली चाय पिलाई, दुष्कर्म किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का दबाव बनाने लगा. युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. मामला बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जामिन गांव निवासी आजाद अंसारी के तौर पर हुई है. युवती कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने पुलिस को शिकायत दी है कि आजाद अंसारी उसे नौकरी दिलाने के बहाने पिछले साल 17 दिसंबर को बिल्थरा रोड इलाके में एक होटल में ले गया. वहां पर चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार धर्म बदलने और निकाह करने का दबाव बनाने लगा. युवती ने यह बातें अपनी मां को बताईं.
बलिया अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि थाना सिकंदरपुर में एक युवती के गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान युवती बरामद हुई. युवती की मां थाने पहुंची और कहा कि वह अपनी मौसी के यहां गई थी, इसलिए गुमशुदगी मामले में कोई कार्रवाई न की जाए. इसी दौरान युवती की मां ने एक और तहरीर दी, जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगाया है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं, जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.