Home Breaking News गाजियाबाद के एक मकान में भीषण आग, दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जले; दो को बचाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद के एक मकान में भीषण आग, दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जले; दो को बचाया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश ने कहा कि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसके बाद वह ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इस वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर भी लोग घायल हो गए. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है और उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा.

आग लगने से पांच लोगों की मौत

दरअसल जिले के लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस अग्निकांड के दौरान घर में कुल सात लोग मौजूद थे, वहीं एक बच्चे और महिला को बचा लिया गया. हालांकि महिला झुलस गई है. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

मामले की जांच जारी

जानकारी के मुताबिक बेहटा हाजीपुर में इश्तियाक (70) अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार रात जब आग लगी तो इश्तियाक और उनका दूसरा बेटा सारिक बाहर थे, जबति बाकी लोग घर पर थे. वहीं देर रात ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंस गए.

See also  खेत पर काम करने गई महिला पर गुलदार का हमला, मौके पर हुई मौत

दो लोग घायल

एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि एक बच्चे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...