Home Breaking News कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Share
Share

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार देर रात दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. सूचना पर रुड़की फायर यूनिट की टीम तत्काल लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने आग को बुझाना शुरू किया गया. हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि वाहन में पानी खत्म हो गया, वहीं वाहन में पानी खत्म होने पर पास में ही स्थित पुहाना चौक पर एक कंपनी के फायर हाईड्रेंट से पानी भरकर लाया गया. जिसके बाद पंपिंग कर उक्त आग पर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के काबू पा लिया.

इसी के साथ टीम द्वारा आग को फैलने से भी रोका गया, बताया गया है कि आग लागने की इस घटना से स्टोर में रखा स्क्रैप कबाड़, प्लास्टिक का कबाड व अन्य सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं दमकल की टीम द्वारा आग लगने कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी के साथ अग्निकांड में जलकर राख हुए सामान के नुकसान का आकलन भी लगाया जा रहा है. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. कबाड़ स्वामी साकिर पुत्र हनीफ निवासी सालियर स्वयं मौके पर मौजूद था. नुकसान के साथ-साथ आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

See also  अमेरिकी महिला ने भगवान शंकर को चढ़ाया सोने का मुकुट, एक साल पहले ही मुस्लिम धर्म छोड़ बनी थी हिंदू
Share
Related Articles