Home Breaking News महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे अस्पतालों में अलर्ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे अस्पतालों में अलर्ट

Share
Share

प्रयागराजः महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई टेंट जलने के साथ कई लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि शिविर में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए हैं. इधर, घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही अफसर को निर्देश भी दिए हैं कि यहां पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. साथ ही साथ चिकित्सा सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए हैं

मेला क्षेत्र में लगी यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही नजर आ रही है. इससे मेले में अफरातफरी का माहौल है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. साथ ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

महाकुंभ टेंट सिटी में भीषण आग से 20 से 25 टेंट जलने की अभी तक खबर है. स्वस्तिक द्वार से और रेलवे पुल के नीचे जहां अखाड़े हैं, वहीं आग लगी है. वहीं, फायर विभाग ने सेक्टर 19 का इलाका सील कर दिया है. अभी भी सिलेंडर फट रहे हैं. फायर विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. हवा तेज होने से आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही है. हवा तेज होने से एक दूसरे टेंट तक आग फैली. बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है. इसके बाद आग ने कई और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. किचेन में रखे सिलेंडर फटने से आग और भीषण होती गई.

See also  NMRC जल्द शुरू करेगा एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशनों तक के लिए फीडर बसों की सेवा

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आग पर काबू पाया गया

आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. हालांकि जहां आग लगी थी वहां से धुएं निकल रहे हैं. कई टेंट जलकर पूरी तरह राख हो चुके हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं.

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है. स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...