Home Breaking News Greater Noida: सिर में डंडा मारकर जूस बेचने वाले को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: सिर में डंडा मारकर जूस बेचने वाले को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलिस्तानपुर में किरायेदारों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

सिर में डंडा मारकर की हत्या

वहीं, आपस में हुए झगड़े के दौरान जूस बेचने वाले 22 वर्षीय शाहरुख के सिर पर डंडा लग गया। जिसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया

घटना के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। उधर, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। के रूप में हुई है। शाहरुख सूरजपुर में जूस का स्टॉल लगाता था। गुलिस्तानपुर में ही वह किराये पर रहता था।

मामूली झगड़े के बाद उतारा मौत के घाट

पुलिस के अनुसार, जिस युवक के साथ शाहरुख का मंगलवार की रात को झगड़ा हुआ वह उसका परिचित था। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों रात को साथ में बैठे थे, इसी दोरान अचानक ही किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया था। कहासुनी थोड़ी देर में ही मारपीट में तब्दील हो गई। आरोपित ने शाहरुख के सिर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

See also  हवाई यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, इन रूट पर कम हुआ क‍िराया; सामने आई बड़ी जानकारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...