Home Breaking News रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा

Share
Share

रुड़की। वन विभाग की टीम ने सती मोहल्ला स्थित एक चिकन सेंटर पर छापा मारकर वहां पर पिंजरे व लकड़ी की पेटी में रखे 34 तोते बरामद किए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कई लोग मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी हो जाए इसके लिए तोता आदि पक्षियों को आजाद कराते हैं।

किसी प्रतिबंधित पक्षी प्रजाति के नहीं तोता

ऐसे लोगों को दौ से तीन सौ रुपये में वह तोता बेचते हैं। तोता किसी प्रतिबंधित पक्षी प्रजाति के नहीं हैं। हालांकि विभाग की टीम गहनता से मामले की जांच कर रही है।  गुरुवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि रुड़की के सती मोहल्ला स्थित एक चिकन सेंटर में कई तोतों को पिंजरों व लकड़ी की पेटी में कैद करके रखा गया है।

सूचना पर वन विभाग के एसडीओ सुनील बलूनी ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। मौके पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया और टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया। टीम ने चिकन सेंटर के अंदर रखी एक लकड़ी की पेटी से चार तोते बरामद किए। इसके टीम चिकन सेंटर की छत पर पहुंची, यहां पर टीनशेड डालकर पिंजरों में 30 से अधिक तोते मिले।

वन विभाग की टीम ने सभी तोतों को कब्जे में लिया और अपने साथ ले आई। वन विभाग की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

एसडीओ सुनील बलूनी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तोतों को किस मकसद से रखा गया था। इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

See also  यौन शोषण के दोषी टीचर को कोर्ट ने सुनाई 6 साल कैद की सजा, दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया
Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार और एक घायल; अवैध असलहे और चोरी का माल बरामद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर...