Home Breaking News अलीगढ़ के टप्पल में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में पहुँचे अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में युवक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ़ के टप्पल में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में पहुँचे अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में युवक

Share
Share

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को जहां युवाओं ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बसों और ट्रेनों में तोड़फोड़ करते हुए जाम लगाया था। वहीं आज शुक्रवार को भी कई जिलों में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। युवाओं ने सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर टोल प्लाजा पर यमुना एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया। इस कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे युवकों को समझाकर जाम खुलवाया।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे स्थित जेवर टोल प्लाजा पर सुबह करीब 10 बजे 200 से 250 युवक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पहुंच गए। उन्होंने टोल प्लाजा पर पहुंचते ही केंद्र सरकार के विरोध में और अग्निपथ योजना वापस लो के नारे लगाने शुरू कर दिए। युवकों ने आगरा और नोएडा की तरफ से आने वाले दोनों रास्तों को ब्लॉक कर दिया। इस कारण एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए।

पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

जेवर में यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाते हुए युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवाओं ने कहा कि उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक जाम की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और युवाओं को समझाते हुए जाम खुलवाया।

See also  अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 7 कर्मचारी हुए बेहोश

मथुरा में युवकों ने बसों में की तोड़फोड़

वहीं, मथुरा के मटसेना क्षेत्र में आज सुबह नकाबपोश युवकों ने बसों में तोड़फोड़ की है। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने मौके से युवाओं को खदेड़ दिया। फिलहाल मथुरा क्षेत्र में आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। मथुरा के एसएसपी ने पुलिस फोर्स को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह से यातायात प्रभावित नहीं होना चाहिए। यदि कोई उपद्रव करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...