Home Breaking News इलाके में रहती है बांग्लादेशियों की बड़ी आबादी, पहले से थी साजिश की भनक
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

इलाके में रहती है बांग्लादेशियों की बड़ी आबादी, पहले से थी साजिश की भनक

Share
Share

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में जिस जगह हिंसा हुई, वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है। जहांगीरपुरी में 12 ब्लाक हैं। छोटी-छोटी गलियों में संकरे मकानों में लाखों लोग रहते हैं। उत्तर-पश्चिमी जिले में स्थित इस इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेश के मुस्लिम रहते हैं। यह इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। साथ ही नशे के लिए भी यह क्षेत्र काफी बदनाम रहा है। प्रमुख रूप से इलाके के सी ब्लाक, एच ब्लाक, जी ब्लाक में बांग्लादेश के मुस्लिमों की संख्या अधिक है।

यहां पर न तो इनकी कोई जांच पड़ताल होती है और न ही इन्हें किराये पर रखने वाले पुलिस सत्यापन आदि कराते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर एक लाख से अधिक बांग्लादेशी मुस्लिम रहते हैं। यहां चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त का अड्डा भी है। यहां पर नाबालिग भी कई संगीन आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। अवैध तरीके से देश में दाखिल हुए बांग्लादेश के लोगों को आसानी से रहने को मकान मिला जाता है।

पहले भी हो चुकी है हिंसा: शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभा यात्र के दौरान की गई ¨हसा पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां पर हिंसा की गई है। वर्ष 2016 के सितंबर माह में भी हिंसा हुई थी। 18 सितंबर को उरी हमले के बलिदानियों की याद में स्थानीय लोगों ने कैंडलमार्च निकाला था। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे और इसके बाद हिंसा में पांच लोग घायल हुए थे।

See also  FIR दर्ज होते ही निकली 'गर्मी', महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत ने मांगी माफी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...