Home Breaking News लास वेगास के एक पत्रकार की चाकू मार कर हत्या, पुलिस ने दी बड़ी जानकारी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

लास वेगास के एक पत्रकार की चाकू मार कर हत्या, पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका के लास वेगास में एक पत्रकार शनिवार को अपने घर के बाहर मृत मिला है। द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि पुलिस ने 69 वर्षीय रिपोर्टर जेफ जर्मन को शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) अपने घर के बाहर मृत पाया।

आपसी विवाद में किया चाकू से हमला

एक संवाददाता सम्मेलन में लास वेगास पुलिस के कैप्टन डोरी कोरेन के अनुसार, जर्मन का शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। जिसके कारण उसे चाकू मार दिया गया। वहीं, रिव्यू-जर्नल के कार्यकारी संपादक ग्लेन कुक ने द वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से कहा कि समाचार व्यवसाय के वह स्वर्ण मानक थे। ग्लेन कुक ने कहा कि जर्मन ने उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी चिंता के बारे में नहीं बताया था।

पत्रकार जेफ जर्मन घर के बाहर मिले मृत

रिव्यू-जर्नल की खबर के मुताबिक, लास वेगास मेट्रोपालिटन पुलिस अधिकारियों को 911 पर घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पत्रकार जेफ जर्मन को शनिवार सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मृत स्थिति में पाया। जेफ जर्मन पर चाकू से वार किये गये थे। रिव्यू-जर्नल ने बताया कि पुलिस को विश्वास है कि इस घटना से जनता को कोई खतरा नहीं है।

मेक्सिको में भी मृत मिला था पत्रकार

इससे पहले, एक स्वतंत्र पत्रकार मेक्सिको में मृत पाया गया था। सीमावर्ती राज्य सोनोरा में अभियोजकों ने बताया था कि जुआन अर्जोन लोपेज का शव सैन लुइस रियो कोलोराडो में पाया गया था। उन्होंने कहा कि पत्रकार, जिसकी 9 अगस्त को लापता होने की सूचना मिली थी, उसकी पहचान उसके शरीर पर मौजूद टैटू से हुई थी। राज्य के लोक मंत्रालय ने बयान में कहा था कि शव परीक्षण के अनुसार लोपेज की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी।

See also  फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला के दिलकश अंदाज ने बनाया सभी को दीवाना

पत्रकारों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई

सीबीसी समाचार के अनुसार, अगस्त में पत्रकार अर्नेस्टो मेंडेज की मध्य मेक्सिको में एक बार के अंदर हत्या कर दी गई थी। जबकि जून में पत्रकार एंटोनियो डी ला क्रूज़ की मेक्सिको में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और मई में एक समाचार साइट के दो सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...