Home Breaking News नोएडा: बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ डांस करने लगा सरफिरा, नीचे उतारने में लगी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ डांस करने लगा सरफिरा, नीचे उतारने में लगी पुलिस

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 महागुन मजारिया सोसाइटी के सामने हाई टेंशन बिजली के पोल पर रविवार दोपहर को एक व्यक्ति चढ़ गया। सबसे ऊंचे हिस्से पर चढ़कर बैठे व्यक्ति करीब दो घंटे तारीफ करने पर नीचे उतरा। पुलिस ने व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया।

नशे में था व्यक्ति

मानसिक रूप से परेशान व नशे में होने के कारण व्यक्ति ऊपर चढ़ना सामने आया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ भी जमा रही। सलारपुर गांव के अजीत सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन पोल के सबसे ऊंचे हिस्से पर चढ़कर आवाज लगाने के दौरान लोगों को जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

शाबाश बहुत अच्छे कहकर पुलिस ने की तारीफ

थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पोल के चारों ओर जाल लगाकर बचाव अभियान शुरू किया। ऊर्जा निगम ट्रांसमिशन अधिकारियाें को सूचना देकर लाइन को बंद कराया। उधर, अग्निशमन और पुलिस टीम ने माइक से व्यक्ति का मान मनौबल करना शुरू किया।

जब-जब पोल पर नीचे उतरता तो सभी शाबाश बहुत अच्छे कहकर उसकी तारीफ करते। तारीफ और प्रशंसा का क्रम करीब दो घंटे तक चलता रहा। हालांकि गनीमत रही व्यक्ति सकुशल नीचे उतर आया।

महोबा का रहने वाला है व्यक्ति

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कंट्रोल रूप को सूचना मिली कि सेक्टर 76 में एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के पोल पर ऊपर चढ़ गया है। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति को बचाने की दिशा में काम शुरू किया।

मानसिक रूप से परेशान था भगवान दास

See also  कोटाबाग निवासी युवक ने की खुदकुशी, दोस्त की कॉल रिकॉर्डिंग Instagram पर वायरल

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पाेल पर चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान मूल रूप से महोबा कुलपहाड़ व नोएडा सेक्टर 78 स्थित झुग्गी झोपड़ी के भगवान दास के रूप में हुई। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते व्यक्ति ऊपर चढ़ा था। उसके नशे में भी होना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...