Home Breaking News पत्नी और बेटी की हत्या कर शख्स ने रची खौफनाक साजिश, सच सामने आया तो सभी हैरान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी और बेटी की हत्या कर शख्स ने रची खौफनाक साजिश, सच सामने आया तो सभी हैरान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार सुबह एक महिला और उसकी एक वर्षीय बेटी घर में मृत अवस्था में पड़े मिले थे. घर के अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि घर में डकैती पड़ी थी. लूट-पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. हालांकि जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला.

कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. उसने बार-बार पत्नी को इसको लेकर हिदायत दी, लेकिन पत्नी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उसने रास्ते से हटाने की सोची. इसकी लेकर प्लानिंग की और हत्या को डकैती का रूप दे दिया. आरोप पति ने बताया कि उसने पहले पत्नी की हत्या की, फिर बच्ची की भी हत्या कर दी.

खुलासे में लगी थी 6 टीमें, 4 घंटे में पकड़ाया आरोपी

हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए उसने इसे डकैती का रूप दे दिया. घर का सारा सामान इधर-उधर कर दिया, ताकि पुलिस को जांच के दौरान उस पर शक न हो. यही नहीं खुद के सिर में चोट मार ली और हॉस्पिटल में जाकर मरहम-पट्टी भी करवा ली. हालांकि हत्या के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना जुल्म भी कबूल कर लिया. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था.

See also  शाहजहांपुर में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांच के दौरान मृतका के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पति ने पूछताछ में बताया कि करीब 12 लोगों ने उसके घर में डकैती डाली थी. विरोध करने पर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस को पति के ऊपर शक गहराया. जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी. अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...