Home Breaking News न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर डॉलर उड़ाने लगा शख्स, गाना रोक खड़े हो गए एक्टर, बोले- दान कर दो पैसे
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर डॉलर उड़ाने लगा शख्स, गाना रोक खड़े हो गए एक्टर, बोले- दान कर दो पैसे

Share
Share

मुंबई: आयुष्मान खुराना, इस समय अपने बैंड आयुष्मान भव के साथ अपने दूसरे अमेरिकी म्यूजिक कॉन्सर्ट पर हैं. उन्हें शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में उनके उनकी परफॉर्मेंस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में उनके अमेरिकी कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका दिल जीत लिया. दरअसल फैंस ने कॉन्सर्ट के बीच में उनपर डॉलर्स फेंक दिए. जिसके बाद आयुष्मान ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है.

डॉलर फेंकने पर आयुष्मान ने दिया ये रिएक्शन

सोशल मीडिया पर आयुष्मान का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कॉन्सर्ट में गा रहे हैं और बीच में ही फैंस उन पर डॉलर्स की बारिश कर रहे हैं. आयुष्मान अपना फेमस गाना पानी दा रंग गा रहे थे और इसी बीच एक फैन ने उन पर डॉलर फेंके जिसके बाद आयुष्मान ने तुरंत गाना बंद कर दिया और फैन से कहा, ‘पाजी, ऐसा ना करो, ऐ ना करो आप. आप इसको चैरिटी कर दे, दान कर कर दें, ये मत करो आप. इस प्यार के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं और मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, मेरे मन में आपके लिए बहुत सारी इज्जत है, लेकिन आप प्लीज चैरिटी दिल खोल के करें, बिना किसी को दिखाये. मैं क्या करूंगा इसका? इस नजारे को देखकर वहां मौजूद दर्शकों ने आयुष्मान के लिए खूब तारीफ की.

फैंस ने की आयुष्मान की तारीफ

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस आयुष्मान की खूब तारीफ कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें को आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म थामा है. स्त्री 2 के मेकर दिनेश विजान इसे बनाने वाले हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी और लवस्टोरी होगी जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. वहीं परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें अहम अमह रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी.

See also  10 साल की मासूम पर कुत्ते का हमला, अस्पताल में नहीं था रेबीज इंजेक्शन, डॉक्टर ने दर्द का लगाया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...