Home Breaking News उत्तर प्रदेश में थूक से कर रहा था मसाज, सैलून पर चल गया ‘बाबा का बुलडोजर’
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तर प्रदेश में थूक से कर रहा था मसाज, सैलून पर चल गया ‘बाबा का बुलडोजर’

Share
थूक
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थूक से कस्टमर का फेस मसाज करने वाले युसूफ के खिलाफ एक और एक्शन लिया गया है. प्रशासन ने उसके सैलून पर बुलडोजर चला दिया है. महज 15 से 20 मिनट में दुकान को गिरा दिया गया. युसूफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उसे अरेस्ट किया गया. अब उसके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

पहले बुधवार शाम को प्रशासन की टीम छिबरामऊ चौराहे पर यूसुफ की दुकान ढहाने गई थी. लेकिन भीड़ की वजह से कार्रवाई नहीं की गई. फिर गुरुवार सुबह 7 बजे नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी शिवेंद्र कुमार चौधरी, CO सदर कपूर कुमार मौके पर पहुंचे. यूसुफ खान के सैलून को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण करके दुकान बनवाई थी.

मामला कन्नौज के छिबरामऊ स्थित तालग्राम नगर का है. यहां युसूफ का रॉयल नाम से सैलून है. उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह ​​​​​​थूक से मसाज करते दिखा. युसूफ मूक-बधिर है. वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंशु तिवारी ने FIR दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखा. यूसुफ ने उसके फेस पर क्रीम लगाई थी. यूसुफ बार-बार थूक को हाथ में लेकर युवक के चेहरे पर लगाता रहा. फेशियल पूरा होने के बाद यूसुफ फोन के सामने आकर थंब भी दिखाता भी दिखा. फिर उसने वीडियो बंद कर दिया. एसपी ने बताया- मामले की जांच की जा रही है.

See also  820 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में 2 इंजीनियर निकले मास्टरमाइंड, सीबीआई ने दर्ज किया केस

कौम को बदनाम किया

वहीं सैलून के पास के लोगों ने बताया, यूसुफ 5-6 साल से यहां पर सैलून चला रहा था. आरोपी यूसुफ की दुकान के पास में ही साइकिल रिपेयर वाले मोहम्मद रिजवान की दुकान है. मोहम्मद रिजवान ने बताया- यूसुफ ने अपने पिता के साथ ही कटिंग और सेविंग का काम सीखा. करीब 7 साल पहले उसने अपनी अलग दुकान खोली. उसकी दुकान से 100 मीटर दूर उसके पिता का सैलून है. युसूफ 2-3 साल से ज्यादा शराब पीने लगा था. आए दिन पिता से झगड़ा होता था. यूसुफ ने पूरी कौम को बदनाम कर दिया. उसकी बीवी और तीन बच्चे भी हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...