Home Breaking News आधी रात मकान में जोरदार धमाका, आसपास मचा रहा हड़कंप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आधी रात मकान में जोरदार धमाका, आसपास मचा रहा हड़कंप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मकान में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया. ये धमाका इतना जोरदार था कि मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उसकी छत उखड़ गई और दीवारों में दरारें आ गईं. मकान का मलबा दूसरे घरों में जाकर गिरा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंच गई.

मामला थाना बरियारपुर के पड़री मल्ल गांव का है. जहां एक मकान में तेज विस्फोट होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. विस्फोट से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके मलबे दूसरे मकान तक जाकर गिरे. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.  फॉरेंसिक टीम को के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, धमाके की वजह को जानने में विभाग जुटा हुआ है. सारे सबूत कलेक्ट किए जा रहे हैं.

मकान के तीसरी मंजिल पर हुआ धमाका 

बता दें कि पड़री मल्ल गांव में जैनुल अंसारी का परिवार रहता है. उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है. तीन बेटे दिल्ली में बेकरी का काम करते हैं. यहां मकान में वह अपनी पत्नी, एक बहू, दो नाती व नतिनी के साथ रहता है. गुरुवार तड़के सुबह जब परिवार सो रहा था तभी मकान की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ.

धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान के अधिकतर हिस्से मलबे में तब्दील हो गए. घर का दरवाजा 50 मीटर दूर जाकर गिरा. हालांकि, इस घटना में घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई. फिलहाल, विस्फोट की वजह की जांच की जा रही है.

See also  H3N2 इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार अलर्ट, सभी जिलों में एडवाइजरी जारी | यहां जानें सभी डिटेल्स

मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पड़री मल्ल गांव का मामला है. मकान के अंदर विस्फोट की सूचना मिली है. तत्काल क्षेत्र अधिकारी और थाना अध्यक्ष सहित डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, जांच की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...