Home Breaking News मुंबई के चेंबूर इलाके के मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
Breaking Newsराष्ट्रीय

मुंबई के चेंबूर इलाके के मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Share
Share

मुंबई: चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पांच सदस्य एक ही परिवार के हैं. मृतकों में दो महिला और एक घर का मुखिया समेत बच्चे शामिल हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके में एक इमारत में सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक से आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. आग की घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया.

बताया जाता है कि सबसे पहले इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में आग लगी. बिजली के तारों और घरेलू सामान के चलते आग तेजी से फैल गई. आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. दूसरी मंजिल पर आवास था. घटना के समय सभी सो रहे थे. रिहायशी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बचाव अभियान के बाद इमारत में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में पति पत्नी दो बच्चे और एक रिश्तेदार शामिल हैं. साथ ही दो अन्य लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में प्रेसी प्रेम गुप्ता (7 वर्ष), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्ष), अनीता गुप्ता (39), प्रेम छेदीराम गुप्ता (30 वर्ष) और नरेंद्र गुप्ता (10) विधि गुप्ता (15) और गीता गुप्ता (60) की मौत हो गई.

See also  दो हफ्ते बाद श्रीलंका में हटा आपातकाल, सरकार के खिलाफ लोगों में अब भी गुस्सा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...