Home Breaking News प्रयागराज : मारुति सुजुकी के गैरेज में लगी भीषण आग, कई कारें जलीं, हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज : मारुति सुजुकी के गैरेज में लगी भीषण आग, कई कारें जलीं, हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले झूंसी इलाके में मारुति यार्ड हब में भीषण आग लग गई. आग लगने से यार्ड में खड़ी 16 कारें जलकर राख हो गई. वहीं कुछ कई अन्य वाहनों को भी मामूली नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से कारों में आग लगी. मारुति यार्ड हब में भीषण आग की तेज लपटों को उठते देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

आग लगने की सूचना पर सीएफओ फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे. फायर टेंडर से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्रयागराज प्राइवेट लिमिटेड के झूंसी के गोदाम में आग लगी थी. जानकारी के अनुसार आग आज सुबह करीब 09:45 बजे लगी थी. आग लगने से उर्मिला महिला महाविद्यालय के पीछे रखी कार जलकर खाक हो गई.

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, मालिक की तलाश जारी

16 कारें जलकर खाक

बताया जा रहा है कि भीषण आग लगने से 16 कारें पूरी तरह प्रभावित हुई हैं. यार्ड में खड़ी तमाम अन्य गाड़ियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. गनीमत रही कि आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने पर स्थानीय झूंसी थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. फायर स्टेशन फूलपुर, हंडिया और  नैनी से भी गाड़ियों को बुलाया गया.

हाईवोल्टेज तार टूटने से हादसा

जानकारी के अनुसार 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार टूटकर गाड़ियों पर गिर गया. जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और मारुति यार्ड हब में खड़ी 16 कारें जलकर खाक हो गई. फिलहाल यार्ड के कर्मचारियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

See also  ट्वीटर पर Ratan Tata को भारत रत्न से सम्मानित करने का कैंपेन चला तो खुद सामने आए टाटा, कही यह बात
Share
Related Articles