वाराणसी के 3 स्टार होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया. होटल में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की चपेट में आकर न किसी की जान गई और न ही कोई जख्मी हुआ.
बताया जा रहा है कि वाराणसी के श्रीनगर कॉलोनी स्थित हरि विलास होटल में आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते तीसरी मंजिल तक लपटें पहुंच गईं. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
6 September 2023 Panchang: आज का पंचांग, जानें कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त
आग लगने की वजह साफ नहीं
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. होटल में आग का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी.