Home Breaking News भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई

Share
Share

आज भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई जिसकी अध्यक्षता धनीराम मास्टर जी ने की एवं संचालन नीरज सरपंच ने किया जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसानों की समस्याओं जैसे 64.7%का अतिरिक्त प्रतिकर नहीं मिला है 10% किसान कोटे के प्लॉट गांव में सीवर लाइन, सीसी रोड, श्मशान घाट, खेल के मैदान, आबादी निस्तारण पर चर्चा की गई पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा प्राधिकरण किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है एक भाई किसी परिस्थिति में अपना प्लॉट बेच देता है तो प्राधिकरण 10% का प्लॉट दे देते हैं दूसरे को नहीं देते प्राधिकरण के अधिकारी गांव में विकास कार्य नहीं कराना चाहते हैं गांव के युवा खेल में रुचि रखते हैं लेकिन खेल के मैदान नहीं बनाते हैं जिससे युवा खेल की प्रतिभाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं जिससे क्षेत्र के किसान मजदूर के बच्चों के साथ छलावा हो रहा है सुनील प्रधान ने कहा ग्रेटर नोएडा गांव में पंचायत व्यवस्था खत्म कर दी है गांव में वृद्धा पेंशन आधार कार्ड विधवा पेंशन नहीं बन पा रहे हैं जिससे गरीब मजदूरों का हनन हो रहा है बहुत जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन होगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों को कोई बाहर धरने पर बैठा कर ही कार्य करने होंगे इस मौके पर पवन खटाना मटरू नागर अनित कसाना राजे प्रधान बेली भाटी महेश खटाना योगेश भाटी राजीव मलिक सुनील प्रधान संदीप अवाना चंद्रपाल बाबूजी सुनील प्रधान सुरेंद्र ढाक पीतम नागर रजनीकांत अग्रवाल संदीप खटाना सुंदर खटाना अजीत गैराठी इंदरजीत कसाना राजमल विनोद पंडित सोनू बैंसला सोनू भाटी नरेंद्र खटाना दीपक चहल निखिल खटाना ललित खटाना अनिल चौधरी राजू चौहान मोनू पंडित रोबिन नागर इंद्रीश तुगलपुर जरीफ धर्मपाल स्वामी जयपाल भाटी रविंद्र भाटी विपिन तवर नरेंद्र नागर आदि सेकडो किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे

See also  होली के दिन दुजाना गांव में खूनी खेल, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 30 वर्षीय युवक की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...