Home Breaking News नोएडा में घर के सामने खेल रही थी डेढ़ साल की बच्ची, कार ने मां के सामने कुचल दिया
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में घर के सामने खेल रही थी डेढ़ साल की बच्ची, कार ने मां के सामने कुचल दिया

Share
Share

नोएडा। (Noida Crime Hindi News) कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 के बी ब्लाक में शुक्रवार रात एक बार फिर कार चालक की लापरवाही सामने आई है। घर के निकट सड़क पर मां के साथ खेल रही डेढ़ वर्ष की बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपित फरार हो गया।

घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूलरूप से हरियाणा जिंद के अजय शर्मा नोएडा में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं। सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में किराए पर घर लेकर परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी रिंकी और डेढ़ वर्षीय बच्ची अनुष्का है।

मां बच्ची के साथ खेल रही होती है, तभी हो जाता है हादसा

शुक्रवार रात करीब 10 बजे रिंकी घर के निकट टी प्वाइंट के एक कार्नर पर सड़क किनारे जमीन पर बैठकर बच्ची के साथ खेल रही थीं। कुछ ही देर में पड़ोस का ही विनीत नामक युवक किया कार लेकर आता है और बच्ची के ऊपर चढ़ाते हुए निकल जाता है। कार के दोनों पहिए उतारने के बाद कार चालक आगे जाकर रुक जाता है।

बनियान पहने हुए कार चालक आराम से बाहर निकलता है और हादसे के बारे में सोचने लगता है। उधर रिंकी अपनी गोद में घायल अनुष्का को लेकर इधर-उधर भागती हैं और विलाप करने लगती हैं। तभी दो व्यक्ति आते हैं और रिंकी से बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाने की सलाह देते हैं।

See also  मोदी की वादा खिलाफी से भड़के किसान , सैमसंग कंपनी के बाहर किसानों ने जम कर काटा हंगामा ...

पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

1.59 सेकेंड के इस वीडियो में रिंकी एक बार तो कार में बैठ जाती हैं, लेकिन चंद सेकेंड बाद ही उतर जाती हैं। कुछ लोग फिर उन्हें समझाते हैं और वह दोबारा कार में बैठ जाती हैं। कार चालक उन्हें लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचता है और बच्ची को भर्ती कराया जाता है।

यहां भीड़ एकत्र होते देख आरोपित फरार हो जाता है। पुलिस (Noida Police) के मुताबिक आरोपित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...