नोएडा। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसायटी निवासी पूर्व महिला बैंक अधिकारी ने मंगलवार सुबह छह बजे 26वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती पिछले दो साल से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी, परीक्षा में असफल होने के बाद युवती तनाव में थी।
कोतवाली प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि सोसायटी की 26वीं मंजिल पर राजेश सिंह परिवार के साथ रह रहे हैं। उनकी 31 साल की बेटी निकिता सिंह ने मंगलवार सुबह बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली।
राजेश सिंह मेरठ में बिजली विभाग में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। स्वजन ने बताया कि निकिता एसबीआई बैंक में पीओ थीं,लेकिन दो साल पहले सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी और घर पर रहकर तैयारी करने लगी। घटना इतनी भयावह थी कि शरीर के कई हिस्से फट गए।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सोसायटी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित कोतवाली पुलिस को दी। निकिता सिविल परीक्षा में दो बार फेल हो चुकी थीं,जिसकी वजह से लंबे समय से तनाव में थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।