Home Breaking News प्रतापगढ़ में कहर बनकर टूटा नाग-नागिन का जोड़ा, पहले दो बेटों को डसा फिर पिता पर किया हमला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रतापगढ़ में कहर बनकर टूटा नाग-नागिन का जोड़ा, पहले दो बेटों को डसा फिर पिता पर किया हमला

Share
Share

एक परिवार पर नाग-नागिन जोड़ा कहर बनकर टूटा.पहले इस जोड़े ने सगे भाइयों को डसा, उनकी मौत हो गई. तीन दिन बाद बच्चों के पिता पर हमला किया. शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. नाग-नागिन का जोड़ा उसी घर में तीन दिन रहा. कड़ी मशक्कत के बाद सपेरों ने जोड़े को पकड़ा है. वहीं, बच्चों की मौत के चलते परिवार में मातम छाया हुआ है. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है.

दरअसल, रोंगटे खड़े करने वाला यह मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव का है. गांव में रहने वाले बबलू यादव दूसरे शहर में रहकर काम करते हैं. गांव में उसकी पत्नी और दो बेटे 9 साल का अगम यादव और 7 साल अर्णव रह रहे थे. 17 सितंबर की रात को नाग-नागिन (कोबरा सांप) का जोड़ा बबलू के घर में घुस गया और चारपाई पर सो रहे दोनों भाइयों को डस लिया. वह चिल्लाने लगे. बेटों का शोर सुन बबलू की पत्नी उनके पास पहुंची तो उसने नाग-नागिन के जोड़े को भागते हुए देखा.

Aaj Ka Panchang 25 September 2023: आज परिवर्तिनी एकादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

दोनों मासूमों का शव देख पिता हुए अचेत

परिजनों ने दोनों भाइयों की पहले झाड़-फूंक कराई. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बेटों की मौत होने की सूचना मिलने पर बबलू भागा-भागा गांव पहुंचा. बेटों के शव देखकर वह बेहोश हो गया. परिवार और गांव के लोगों ने किसी तरह बबलू और उसकी पत्नी को संभाला.

शासन द्वारा आठ लाख रुपए का मुआवजा पिता ने ठुकराया 

See also  उत्तराखंड में भारी तबाही ग्लेशियर टूटने से, 150 लोगों के लापता होने की आशंका; गृह मंत्री ने सीएम से की बात

सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत होने की खबर पाकर लालगंज एसडीएम गांव पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांप के काटने पर होने पर मौत पर मिलने वाले आर्थिक मदद उपलब्ध कराई और आठ लाख रुपये के चेक बबलू को दिए. बेटों को खो चुके माता-पिता ने चेक लेने से मना कर दिया. बबलू ने एसडीएम से कहा ”मेरा तो सब कुछ यही (बेटे) थे साहब, अब मैं पैसे लेकर क्या करूंगा.”

20 सितंबर को बबलू को सांपोंं ने डसा

अगम और अर्णव की मौत के सदमे से अभी परिवार निकल नहीं पाया था कि उन पर दोबारा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस नाग-नागिन के काटने पर दोनों भाइयों की मौत हो गई थी. उसी जोड़े ने बबलू को डसने की कोशिश की. 20 तारीख को वह शौच के लिए निकला था. उसी दौरान सांप ने बबलू को डसने का प्रयास किया, लेकिन बबलू बच गया. मगर, सांप को देखकर वह बेहोश हो गया. तत्काल ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत स्थिर है. हालांकि वह सहमा हुआ है.

कानपुर से पहुंचे सपेरों ने पकड़ा नाग-नागिन का जोड़ा

नाग-नागिन इलाके में ही मौजूद थे. पहले स्थानीय सपेरों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद कानपुर से सपेरों को बुलवाया गया. तब कहीं जाकर यह जोड़ा पकड़ में आ सका.

बच्चों के पिता ने किया चेक लेने से इंकार

मामले पर एसडीएम ने कहा कि दो सगे भाइयों की मौत सांप के काटने के कारण हो गई थी. पिता ने सरकारी सहायता लेने से मना कर था. उसे 8 लाख रुपए के चेक दिए गए थे. पिता ने अभी यह चेक लेने से इनकार कर दिया है. बाद में यह लाभ मिल पाना मुश्किल होगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...