Home Breaking News फ्लाइट में पैसेंजर ने सो रहे व्‍यक्ति के साथ की इतनी घिनौनी हरकत, 8 घंटे तक करनी पड़ी….
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

फ्लाइट में पैसेंजर ने सो रहे व्‍यक्ति के साथ की इतनी घिनौनी हरकत, 8 घंटे तक करनी पड़ी….

Share
Share

न्यूयार्क : यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री के द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी यात्री को विमान यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट यूए 189 में हुई. फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिलीपींस के मनीला जा रही थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री जेरोम गुटियरेज बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे. वहीं घटना के करीब चार घंटे बाद गुटियरेज की सौतेली बेटी निकोल कॉर्नेल ने बताया कि एक अन्य यात्री अचानक अपनी सीट से उठा और वह गुटियरेज पर पेशाब करने लगा. हालांकि इस दौरान गुटियरेज नींद में थे और सीट बेल्ट बांधे हुए थे. वहीं गुटियरेज को अचानक यह महसूस हुआ कि कोई उन पर पेशाब कर रहा है. इस पर उन्हें पहले लगा कि यह एक सपना है.

भीगे कपड़ों में किया आठ घंटे सफर

इतना ही नहीं निकोल के मुताबिक गुटियरेज को भीगे हुए कपड़ों में ही आठ घंटे तक का सफर तय करना पड़ा. वहीं एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने गुटियरेज को उस व्यक्ति के करीब जाने से मान किया, क्यों कि इससे आरोपी यात्री हिंसक हो सकता था.

बेटी निकोल ने एयरलाइंस के रवैये पर नाराजगी जताई

पीड़ित यात्री गुटियरेज की बेटी निकोल ने एयरलाइंस के रुख पर नाराजगी जताई. उसने कहा कि उसके सौतेले पिता के स्वास्थ्य के अधिक एयरलाइंस ने अपनी जरूरतों को महत्व दिया. निकोल ने कहा कि मामले को देखते हुए विमान को वापस लौटना चाहिए था.

आरोपी यात्री की विमान यात्राएं पर रोक

See also  जानिए मलाइका अरोड़ा ने अरबाज़ ख़ान और अपने तलाक की क्या वजह बताई

गुटियरेज पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि आरोपी ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि इस घटना पर पुलिस कार्रवाई नहीं करें. दूसरी तरह यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने मनीला पहुंचने पर 28 दिसंबर को पुलिस को बुलाया था. जिससे आरोपी यात्री पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही हमने उस यात्री की विमान यात्रा बैन कर दी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...