Home Breaking News महिला संग नोएडा में पकड़े गए एक नेता, झाड़ियों के पीछे कार में मना रहे थे रंगरेलियां
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

महिला संग नोएडा में पकड़े गए एक नेता, झाड़ियों के पीछे कार में मना रहे थे रंगरेलियां

Share
Share

ट्रेड यूनियन के एक नेता को नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ी कार के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़े गए महिला और पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एमवी ऐक्ट की धारा में कार्रवाई कर उनकी कार को भी सीज कर दिया है।

नोएडा पुलिस को बुधवार रात करीब 11 सूचना मिली थी कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक कार खड़ी है। उसमें एक महिला और एक पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस तुरंत मौके पहुंची और कार के अंदर मौजूद महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी दिन से जानते हैं। दोनों ने पुलिस से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। आरोपी की पहचान बरौला गांव निवासी गंगेश्वर दत्त शर्मा के रूप में हुई, जो सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिलाध्यक्ष है। उसे जेल भेज दिया गया है।

कार के अंदर से पकड़ी गई महिला मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रहती है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

किशोरी को लेकर भागे पुजारी का सुराग नहीं

वहीं, ग्रेटर नोएडा के ही जेवर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव के मंदिर का पुजारी नौवीं कक्षा की एक छात्रा को लेकर फरार है। पुलिस की टीम पुजारी की तलाश में जुटी है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुजारी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द पुजारी का पता लगाकर किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा।

See also  मंदिर में लड़की छेड़ने वाले बयान से पलटे दुष्यंत गौतम, विपक्ष के एतराज पर दिया अब ये जवाब

गोविंदगढ़ गांव के एक मंदिर पर आनंद दास नाम का एक व्यक्ति पुजारी बनकर रह रहा था। आरोप है कि मंदिर पर जाने वाली नौवीं कक्षा की एक छात्रा को पुजारी ने अपने वश में कर लिया। 10 दिसंबर को आरोपी पुजारी किशोरी को लेकर गांव से भाग गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों ने बताया कि पता चला है कि आरोपी पुजारी का असली नाम सोनू है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। ग्रामीणों ने पुजारी का एक फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि इस व्यक्ति को पकड़वाने में हमारी मदद करें। इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज है। पुलिस की टीम आरोपी पुजारी की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा

Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...