Home Breaking News पुलिस जवान संग हथकड़ी में ताजमहल देखने पहुंचा कैदी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस जवान संग हथकड़ी में ताजमहल देखने पहुंचा कैदी

Share
ताजमहल
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां ताजमहल के पूर्वी गेट से हथकड़ी लगाए एक कैदी अंदर जाने की कोशिश करने लगा. इस नजारे को देखकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि गेट के अंदर घुसते समय एएसआई के कर्मचारियों ने कैदी को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया. हालांकि उसके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक कैदी को आगरा की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद पुलिसकर्मियों के साथ वो ताजमहल देखने के लिए हथकड़ी लगाए वहां पहुंचा. कैदी बड़े आराम से खुले आसमान के नीचे टहलता हुआ नजर आया.

हथकड़ी के साथ ताजमहल देखने पहुंचा कैदी

यह दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि न ही पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी पकड़ी और न ही उसे किसी अन्य तरह की पाबंदी में रखा गया. लेकिन  कैदी और पुलिसकर्मी को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कैदी सुरक्षाकर्मियों से कह रहा था कि प्लीज, अंदर जाने दीजिए. कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

एएसआई के कर्मचारियों ने कैदी को अंदर नहीं जाने दिया

बता दें, मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के नंबर की एक सफेद रंग की पुलिस जीप ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंची थी. पुलिसकर्मियों के साथ एक कैदी भी था, जिसके हथकड़ी लगी थी.

See also  बैंक खाते में जमा सारे पैसे उड़ा देगा Cyber Fraud का ये नया तरीका, अब सिर्फ समझदारी से ही बच सकते हैं आप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...