उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां ताजमहल के पूर्वी गेट से हथकड़ी लगाए एक कैदी अंदर जाने की कोशिश करने लगा. इस नजारे को देखकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि गेट के अंदर घुसते समय एएसआई के कर्मचारियों ने कैदी को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया. हालांकि उसके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक कैदी को आगरा की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद पुलिसकर्मियों के साथ वो ताजमहल देखने के लिए हथकड़ी लगाए वहां पहुंचा. कैदी बड़े आराम से खुले आसमान के नीचे टहलता हुआ नजर आया.
हथकड़ी के साथ ताजमहल देखने पहुंचा कैदी
यह दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि न ही पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी पकड़ी और न ही उसे किसी अन्य तरह की पाबंदी में रखा गया. लेकिन कैदी और पुलिसकर्मी को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कैदी सुरक्षाकर्मियों से कह रहा था कि प्लीज, अंदर जाने दीजिए. कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
एएसआई के कर्मचारियों ने कैदी को अंदर नहीं जाने दिया
बता दें, मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के नंबर की एक सफेद रंग की पुलिस जीप ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंची थी. पुलिसकर्मियों के साथ एक कैदी भी था, जिसके हथकड़ी लगी थी.