Home Breaking News जेल में बंदी की हुई थी मौत, उसकी बेटी का था जन्‍मदिन, एसएसपी ने किया ऐसा, लोगों की आंखें हो गईं नम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेल में बंदी की हुई थी मौत, उसकी बेटी का था जन्‍मदिन, एसएसपी ने किया ऐसा, लोगों की आंखें हो गईं नम

Share
एसएसपी
Share

पुलिस की दरियदिली की कई कहानियां आपने देखी और सुनी भी होंगी लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं वो कहानी थोड़ी अलग है. उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक ऐसा रूप देखने को मिला जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. यहां पुलिस ने ऐसा काम किया जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है. जहां पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एक बच्ची के घर पहुंचे और उसका जन्मदिन मनाया. इसमें खास क्या है आप यही सोच रहे होंगे तो चलिए बताते हैं.

दरअसल थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पछिया हिमायुपुर में बुधवार पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित अपनी टीम के साथ एक बच्ची के घर गए और उसका बच्ची के बर्थडे का केक काटकर बर्थडे मनाया. वह बच्ची उस युवक की थी जिसे मारने का आरोप पुलिस पर लगाया गया था.

पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक युवक आकाश जाटव नाम के शख्स को थाना दक्षिण पुलिस ने 19 जून को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 21 जून को जेल भेजने के बाद आकाश जाटव की तबीयत अचानक से खराब हो गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आकाश के परिवार वालों ने पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था.

पुलिस अधीक्षक ने मनाया बच्ची का जन्मदिन

बेटी के सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. बुधवार 7 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित खुद अपनी पूरी टीम के साथ मृतक बंदी आकाश जाटव के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक की बेटी प्रिया के लिए केक मंगाया और केक काटकर उसका जन्मदिन मानाया. उन्होंने प्रिया केक भी खिलाया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मृतक आकाश की पत्नी को निष्पक्ष न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया.

See also  यूपी का अजीब मामला: गांव में हुई मुनादी, खेत में अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति घुसा, तो पांच हजार जुर्माना और 50 जूते

चारों तरफ पुलिस की दरियादिली की चर्चा

पुलिस की इस दरियादिली की चर्चा चारों तरफ हो रही है. मासूम प्रिया के जन्मदिन को उन्होंने यादगार बना दिया. प्रिया का ये पहला जन्मदिन था जो पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की वजह से बेहद खास बन गया. इस मौके पर उसके परिवार के साथ ही पड़ोस के छोटे बच्चे भी मौजूद थे. प्रिया की मां औऱ दादा-दादी ने ने उसका केक कटवाया और सभी ने उसके लिए तालियां बजाई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...