Home Breaking News बाप रे! महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने कमाएं 30 करोड़ रुपये, विधानसभा में योगी ने बताया प्रदेश को कितना लाभ हुआ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बाप रे! महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने कमाएं 30 करोड़ रुपये, विधानसभा में योगी ने बताया प्रदेश को कितना लाभ हुआ

Share
Share

प्रयागराज। महाकुंभ अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के लिए चर्चित रहा है, लेकिन इस बार नाविकों की सफलता की कहानी भी सामने आई है। 20 हजार से अधिक नाविकों ने संगम में श्रद्धालुओं को पुण्य की डुबकी लगवा कर न केवल अपने परिवारों का भरण-पोषण किया, बल्कि कई परिवारों ने आर्थिक समृद्धि की कहानी भी लिखी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ के दौरान नाविकों की भूमिका को लेकर विपक्ष के सभी आरोपों को न केवल नकार दिया बल्कि उदाहरण के साथ स्पष्ट किया कि सरकार ने कभी भी उनका शोषण नहीं किया है।

उदाहरण देते हुए कहा, “एक नाविक परिवार के पास 130 नावें थीं और 45 दिनों की अवधि में उस परिवार ने 30 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की कमाई की, जो इस मेले के रोजगार आधारित आय के बढ़ने का स्पष्ट उदाहरण है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाकुंभ के आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व बढ़ाया, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान किए। 3,500 से अधिक नावों के संचालन में जो डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं को संगम में स्नान कराया गया, वह ऐतिहासिक है।

इस दौरान स्थानीय नाविकों और आसपास के जिलों के नाविकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रयागराज के अलावा मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, और कौशांबी जैसे जिलों से नाविक इस मेले में शामिल हुए।

नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने बताया, “हमारे लिए यह मेला मां गंगा और यमुना का आशीर्वाद साबित हुआ। एक छोटी नाव से तीन परिवारों का भरण पोषण हो सकता है, जबकि बड़ी नाव से पांच परिवार अपना जीवन यापन करते हैं।”

See also  वरिष्ठ पत्रकार और लेखक परवेज़ अहमद का निधन

नाविकों की कमाई के बारे में बताया कि पूरे मेला के दौरान एक नाविक की न्यूनतम आय प्रति दिन लगभग 15,000 रुपये रही। मुख्यमंत्री ने सफाई अभियान के आरंभ के साथ सुरक्षा कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान समारोह का भी उल्लेख किया और नाविकों के लिए एक पैकेज की घोषणा की भी जानकारी दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...