Home Breaking News पॉवर हाउस में वरिष्ठ लिपिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो महीने बाद होने वाली थी बेटी की शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पॉवर हाउस में वरिष्ठ लिपिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो महीने बाद होने वाली थी बेटी की शादी

Share
Share

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में बिजली विभाग के बड़े बाबू ने ऑफिस में ही आत्महत्या कर ली. बड़े बाबू 3 दिन की छुट्टी लेकर घर गए थे. अधिकारियों के फोन कर जरूरी काम होने का हवाला देकर छुट्टी के बीच में ही बुला लिया था. मंगलवार सुबह एसडीओ कार्यालय में उनका शव मिला. नवंबर में बेटी की शादी की तैयारी के लिए 3 दिन की छुट्टी लेकर वरिष्ठ सहायक घर गए थे.

बता दें कि जिले के बिलारी विद्युत उपखंड में धनपाल सिंह वरिष्ठ साहयक पद पर तैनात थे. धनपाल सिंह की बेटी की नवंबर में शादी हो थी. उसी की तैयारी को लेकर 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गए थे. एक दिन छुट्टी बीतने के बाद ही अधिकारियों ने फोन कर उनको वापस ऑफिस बुला लिया. जरूरी काम होने का हवाला देकर जल्द ऑफिस आने के लिए कहा. धनपाल दूसरे दिन ही ऑफिस वापस आ गए. मंगलवार की सुबह जब विधुतकर्मी ऑफिस पहुंचे तो देखा कि एसडीओ ऑफिस से सटे वरिष्ठ सहायक धनपाल सिंह अपने चेंबर में मृत अवस्था में हैं.

घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक धनपाल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. धनपाल के ऑफिस से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को ऑफिस का काम निपटाकर वह अपने घर चले गए थे. मंगलवर की सुबह उनका शव उनके ऑफिस में मिला है. सुसाइड का कारण परिवार की कोई परेशानी रही होगी. छुट्टी के बीच में किसी ने भी उनको नहीं बुलाया था.

See also  सात और पर्वतारोहियों के शव हेलीपैड पहुंचे, लापता तीन की अभी तलाशी जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...