Home Breaking News महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था सैनिक का परिवार, वाराणसी में कार का एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था सैनिक का परिवार, वाराणसी में कार का एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत

Share
Share

आरा: बिहार के भोजपुर जिले से एक दुखद खबर आई है। वाराणसी के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह परिवार प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने जा रहा था। मृतकों में एक सैनिक, उसकी बेटी, भतीजा और भतीजे की पत्नी शामिल हैं। सैनिक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका वाराणसी में इलाज चल रहा है। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ। परिवार भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला था। वे अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

रतनपुर गांव में शोक की लहर

भोजपुर जिले के रतनपुर गांव के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गणतंत्र दिवस की खुशियों के बीच परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह परिवार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहा था। वाराणसी के पास हुए इस हादसे में लेह में तैनात सैनिक शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी, भतीजे राजू सिंह और राजू की पत्नी अल्का सिंह की मौत हो गई। शिवजी सिंह की पत्नी नीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। उनका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा है।

प्रयागराज जा रहा था परिवार

यह परिवार अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहा था। शनिवार देर रात वाराणसी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही रतनपुर गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि शिवजी सिंह लेह में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। कुंभ मेले में स्नान करने के बाद वे वापस ड्यूटी पर जाने वाले थे।

See also  Suryakumar Yadav ने तोड़ा Gautam Gambhir का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1

क्या बोले शाहपुर थानाध्यक्ष

शाहपुर के थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि दुर्घटना में मृत लोग रतनपुर के निवासी हैं। हालांकि उनका परिवार गांव में नहीं रहता है। वे लोग कहीं बाहर रहते हैं। महाकुंभ में जाते वक्त उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...