Home Breaking News प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, चालक समेत 4 की मौत; 4 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, चालक समेत 4 की मौत; 4 घायल

Share
Share

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां शादी समारोह से लौटते समय एक तेज रफ्तार अर्टिका कार (Artica Car) और ई रिक्शा (E Rickshaw) में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 2 महिलाओं (Women) सहित कुल 4 लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

कार और ई रिक्शा की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रानीगंज कोतवाली इलाके के राजापुर खरहर गांव का है। जहां एक तेज रफ्तार आर्टिका कार और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जिसमें दो की हालत गंभीर है और उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे

आपको बता दें कि जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि मृतकों में सौम्य श्रीवास्तव ऊंचाहार जनपद रायबरेली के अलावा आस्था उर्फ प्रिया श्रीवास्तव दहिलामऊ और ई रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर भैरोपुर नगर कोतवाली का रहने वाला है जबकि एक मृतक का नाम पता अज्ञात है। वहीं घायलों में प्रीति श्रीवास्तव के अलावा अनुज श्रीवास्तव और नवीन श्रीवास्तव है। इन सभी को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

See also  पुरानी पेंशन स्कीम यूपी में नहीं होगी बहाल, योगी सरकार ने दिया ये तर्क
Share
Related Articles