गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी की कार को बेकाबू ट्रक ने एनएच-9 पर टक्कर मार दी। हादसा जल निगम चौकी के समीप शनिवार सुबह हुआ। अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। एयरबैग खुलने से शहजर और उनके चालक की जान बच गई, हालांकि उन्हें कुछ चोटें आई हैं।
हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मेरठ के बवाना खुर्द निवासी शहजर साल 2018 में मेक्सिको में हुए शू¨टग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में रिकार्ड 242.3 प्वाइंट पाकर स्वर्ण पदक जीता था। शनिवार को वह अपने चालक मोहम्मद बिलाल के साथ दिल्ली से घर की ओर जा रहे थे।
एनएच-9 से गुजरते समय पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने उनकी वर्ना कार में टक्कर मार दी। बिलाल ने कार को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत थी कि कार रुक गई। यदि तेज गति होती तो कार के फ्लाईओवर से गिरने की आशंका थी। आरोपित चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया।
राहगीरों ने कार में फंसे शहजर व बिलाल को बाहर निकाला। एसएचओ विजयनगर योगेंद्र मलिक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शहजर अपने घर चले गए। ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपित चालक की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।