Home Breaking News दो पति, एक महिला… महराजगंज में थाने पहुंचा अजीबोगरीब मामला, जानिए कैसे निकला हल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो पति, एक महिला… महराजगंज में थाने पहुंचा अजीबोगरीब मामला, जानिए कैसे निकला हल

Share
Share

महराजगंज जिले की सदर कोतवाली में पुलिस के सामने एक विचित्र मामला पहुंचा. एक महिला के साथ थाने पहुंचे दो युवक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताने लगे. रिश्तों के इस त्रिकोणीय संबंध में तीन महीने से विवाद बना हुआ था. कोतवाल ने तीनों पक्षों से अलग-अलग बात कर गलतफहमियों को दूर कराया.

​​​​​​​पहला पति तलाक लेने को तैयार

पहला पति आपसी सुलझ-समझौता के आधार पर तलाक लेने को तैयार हो गया. इसके बाद महिला अपने दोनों बच्चो को छोड़कर दूसरे सरकारी नौकरी वाले पति के साथ रहने की बात पर अड़ गई.

सरकारी विभाग में लिपिक है दूसरा पति

बता दें कि दर्शल घुघली क्षेत्र के एक युवक ने महिला से प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. इसी बीच दोनों की जिंदगी में एक युवक की एंट्री हो गई, जो कि सरकारी विभाग में लिपिक है, इसके बाद मामला तलाक की दहलीज तक जा पहुंचा.

जब दो मुट्ठी चावल के बदले कृष्ण ने सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति, फिर तीसरी मुट्ठी पर क्यों रुक्मणि ने..

पति का महिला के दूसरे पति पर आरोप

पहला पति और पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी कर चुके हैं. इसके बाद महिला ने बच्चों को छोड़कर दूसरे युवक से शादी कर ली. पहले पति ने महिला के दूसरे पति पर शिकायती पत्र देकर इल्जाम लगाया कि उसने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है. इस प्रकरण में कार्रवाई चल रही है.

शनिवार को मामला कोतवाली पहुंचा

तीन माह से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था. शनिवार को मामला कोतवाली पहुंचा. महिला और उसके दोनों पति साथ थाने पहुंचे. बातचीत का दौर शुरू होने के बाद पत्नी और पहला पति आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए.

See also  पहले किशोरी ने कोचिंग छोड़ी, अब मनचले ने की तोडफ़ोड़,थाने से छोड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज

जायदाद नहीं बस तलाक चाहिए

पहले पति को इस बात का शक था कि पत्नी संपत्ति में हिस्सा मांगेगी और बच्चों पर भी दावेदारी कर सकती है. लेकिन महिला ने कहा कि उसको पहले पति की जायदाद का कुछ भी हिस्सा नहीं चाहिए. बच्चों को भी वह अपने साथ नहीं रखेगी. उसे केवल तलाक चाहिए.

आखिरकार निकला ये निर्णय

स्थिति स्पष्ट होने के बाद विवाद समाधान के करीब पहुंचा. इस दौरान तय हुआ कि सोमवार को तलाक के लिए पहला पति और पत्नी आपसी सहमति के आधार पर आवेदन देंगे. उसी दिन शाम को पुलिस को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी देंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...