Home Breaking News कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बर्रा थाना इलाके में चोर रात के समय घोड़े पर सवार होकर निकले और एक मंदिर के सामने रुके. इसके बाद एक चोर मंदिर में घुस गया, जबकि दूसरा घोड़े पर ही बैठा रहा. मंदिर में घुसा चोर मंदिर का दानपात्र उखाड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, यूपी के कानपुर में घोड़े पर सवार होकर चोरी के प्रयास की ये घटना 20 दिसंबर को हुई. यहां बर्रा दो इलाके में राधा कृष्ण मंदिर है. दो चोर घोड़े पर बैठकर चोरी करने पहुंच इसी मंदिर के सामने पहुंचे. इस दौरान एक चोर घोड़े पर बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गया.

इसके बाद चोर दानपात्र उखाड़ने की कोशिश करने लगा. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब चोर दानपात्र को उखाड़ने के लिए जोर लगा रहा था तो वहां मौके पर कई कुत्ते भी आ गए और भौंकने लगे.

इसी बीच पुजारी की नींद खुल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग भागते हुए चोर को पकड़ने के आए. तब तक चोर मंदिर से निकला और घोड़े पर सवार होकर मौके से भाग गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

घटना को लेकर थानेदार ने क्या बताया?

इस मामले में थानेदार का कहना है कि मंदिर के पुजारी ने लिखकर दिया है कि मंदिर में चोरी का प्रयास हुआ है, कोई चोरी नहीं हुई है. फिर भी पुलिस चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि ये शायद किसी बारात में या किसी फंक्शन में घोड़ा लेकर गए होंगे, वहां से लौट रहे होंगे तो उन्होंने चोरी की कोशिश की. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या ये आरोपी पहले भी कहीं घोड़े पर बैठकर चोरी करने जा चुके हैं.

See also  साइबर कैफे के मालिक को किया फोन, बहन की बेटी की कॉलेज फीस जमा कराने के लिए कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...