Home Breaking News हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा, बोतल-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग…. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा, बोतल-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग…. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Share
Share

यूपी के हापुड़ में हाइवे पर दूध से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद उसे लूटने की होड़ मच गई. राहगीर और ग्रामीण बाल्टी, बोतलों में दूध भर-भरकर मौके से गायब हो गए. घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास हुई.

दरअसल सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास एक दूध से भरा हुआ टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भरा हुआ हजारों लीटर दूध सड़क पर फैलने लगा. टैंकर से बहते हुए दूध को देखते ही लोग बोतल , बाल्टी और अन्य बर्तनों में दूध भरने लगे.

टैंकर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग दूध के टैंकर से दूध निकालकर ले जाते हुए दिखाई देने लगे. जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूध भरने से रोका.

गाजियाबाद कि शिप्रा सनसिटी पुलिस का रिश्वत लेते VIDEO वायरल

पुलिस ने क्रेन बुलाकर किसी तरह दूध के टैंकर को सीधा करवाया. हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है लेकिन लोगों ने टैंकर से दूध निकालने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जरूर वायरल कर दिया है.

बता दें कि बीते साल ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज से सामने आया था जहां  रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया था. टैंकर के पलटने की खबर लगते ही स्थानीय लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे और टैंकर से तेल भरकर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था. टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई जगह से फट गया, जिसके चलते टैंकर में भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बहने लगा.

See also  ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई

बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे लोगों की भारी भीड़ लग गई थी जिस वजह से काफी लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया था. लोग तेल के लिए एक दूसरे से मारपीट तक करने लगे थे. भीड़ के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...