नोएडा। सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के पर्थला में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ श्रमिक कुंज के किशोर ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने सहेली के फ्लैट से लौट रही युवती को अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता की मां ने रविवार को थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मेडिकल कराया और न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहेली के पास से लौट रही थी किशोरी
पीड़िता की मां ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बृहस्पतिवार शाम को उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से अपनी सहेली के पास जनता फ्लैट में गई थी। आरोप है कि रास्ते में श्रमिक कुंज का 17 वर्षीय युवक मिला था और पीछा करते हुए उनकी बेटी के साथ जनता फ्लैट तक पहुंच गया था।
किसी तरह बचकर भागी किशोरी
उनकी बेटी को बातों में उलझाकर बहलाया और फुसलाया। फिर उनकी बेटी का हाथ पकड़कर जनता फ्लैट के एक खाली पड़े फ्लैट में ले गया। आरोप है कि आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह से बचकर उनकी बेटी घर पहुंची थी।
तीन दिन बाद घटना का चला पता
पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन बेटी ने डरकर किसी को भी कुछ नहीं बताया और बेटी गुमशुम और डरी हुई थी। इस बारे में पूछने पर कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही थी। उनकी बेटी ने रविवार को आपबीती बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता ने सारी बात पूछी और आरोपी के खिलाफ थाने जाकर तहरीर दी। वहीं जानकारों ने बताया कि किशोर और किशोरी दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। किशोर ने फ्लैट में ले जाकर योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
उधर, पुलिस फ्लैट के बारे में भी जांच करा रही है कि फ्लैट किसका था और आरोपी ने वारदात को किस तरह से अंजाम दिया। घटना में अन्य कोई तो शामिल नहीं है।
पुलिस ने कराया मेडिकल
पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया। पुलिस ने दोनों का रविवार को मेडिकल कराया।
मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम को आरोपी को न्यायालय में दाखिल किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।