नोएडा। नोएडा के कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आज दोपहर दिल्ली जाने वाली मेट्रो के सामने एक लड़की कूद गयी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से उसको सफदरगंज अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया गया है। घायल युवती के स्वजन मौके पर मौजूद है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर युवती के आत्महत्या करने के प्रयास की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की बरौला की रहने वाली है।