Home Breaking News गंगोत्री हाईवे पर पलटा 15 कांवड़ियों से भरा ट्रक, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने सुरक्षित निकाला
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

गंगोत्री हाईवे पर पलटा 15 कांवड़ियों से भरा ट्रक, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने सुरक्षित निकाला

Share
Share

उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हर्षिल जांगला पुल के पास  कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रक सड़क पर पलट गया। घटना की सूचना पाकर थाना हर्षिल से पुलिस फोर्स रवाना हुई और राहत बचाव कार्य किया।

जल भरने के लिए जा रहे थे कावंड़ यात्री

जानकारी के मुताबिक वाहन में 15 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों को हल्की चोट आई है। जिन्हें उपचार हेतु सेना के चिकित्सालय हर्षिल में उपचार के लिए भेजा गया है।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है। बताया कि यहां कांवड़ यात्री जल भरने के लिए जा रहे थे कि तभी इनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।

रुड़की: अलग-अलग हादसों में तीन कांवड़ यात्री घायल

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन कांवड़ यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक हादसे के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंद्रलोक प्रेमनगर दिल्ली निवासी कावंड़ यात्री सुल्तान (17) अपने दोस्त नंदू के साथ हरिद्वार से जल लेकर वापस जा रहे थे।

गुरुवार रात को रुड़की बाईपास से कुछ आगे पहुंचने पर सुल्तान शौच के लिए जाने लगा। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में सुल्तान घायल हो गया। उसके दोस्त नंदू ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से निकल गया। अस्पताल में सुल्तान की हालत गंभीर बनी है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना लक्सर 19 जुलाई की रात गंगाजल लेकर वापस जा रहे थे। इसी बीच कोर कालेज के पास पीछे से आई एक जेसीबी ने इन्हें टक्कर मार दी।

See also  पति की हत्या के लिए 2 पत्नियों ने 3 साल तक रची साजिश, शूटर हायर किया, बेटी भी गिरफ्तार

हादसे में दोनों कांवड़ यात्री घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी है। मामले में पुलिस ने मिरगपुर देवबंद निवासी संदीप कुमार की तहरीर पर जेसीबी चालक मनीष कुमार निवासी ककरौली जिला मुजफ्फरनगर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...