Home Breaking News गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से दहशत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से दहशत

Share
Share

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली वजीराबाद रोड पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे के आसपास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई है। तेज धमाके के साथ सिलेंडर रुक-रुक फट रहे हैं। आसपास के निवासी डर की वजह से घरों से निकल बाहर रोड पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।

सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन धमाके के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में तेज आग लगी हुई है और रुक-रुक के सिलिंडर फट रहे हैं। आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। आग किस कारण से लगी है अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है।

गैस सिलेंडर में रुक-रुक हो रहे ब्लास्ट से लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग अपना-अपना घर छोड़कर जा रहे हैं। पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। इससे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

See also  UP में का बा सीजन-2 गीत पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...