Home Breaking News दनकौर में KGP पर खड़ा था ट्रक, कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर… भीषण हादसे में 4 की मौत, 24 घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दनकौर में KGP पर खड़ा था ट्रक, कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर… भीषण हादसे में 4 की मौत, 24 घायल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह करीब तीन बजे खराब खड़े ट्रक में कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में सवार 30 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।

कैंटर में बैंड पार्टी के 30 लोग सवार थे जो हापुड़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आनन फानन में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया ताकि कोई और घटना घटित ना हो सके।

पुलिस ने बताया कि मेरठ के तेज गढ़ी चौराहा स्थित शर्मा बैंड पार्टी का हापुड़ में कोई कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैंड पार्टी के सभी 30 लोग आईसर कैंटर में सवार होकर अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद के लिए चल दिए। उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे पहुंची।

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बताया जाता है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे एक टायर फटा ट्रक खड़ा हुआ था। आशंका है कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आने के कारण उनकी गाड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 24 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

See also  एसबीआइ ने जारी की एडवाइजरी, सब्सिडी व पेंशन बैंक खाते में पाने को 31 मार्च से पहले आधार लिंक अनिवार्य

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद दनकौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...