Home Breaking News खोराबार में बर्तन व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खोराबार में बर्तन व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर के डांगीपार में बुधवार की देर रात शराब की दुकान के पास विवाद होने पर मनबढ़ों ने बर्तन व्यापारी पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। अचेत होने पर पेट में गोलीकर हत्या करने के बाद आरोपित फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन डाक्टर के मृत घोषित करने पर हंगामा करते हुए शव लेकर निजी अस्पताल चले गए। डाक्टर के भर्ती न करने पर एक घंटे बाद फिर जिला अस्पताल पहुंचे। खोराबार थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी

बेलीपार के महाबीर छपरा निवासी राज किशोर वर्मा डांगीपार में मकान बनवाकर रहते हैं। बेटे के साथ वह चौराहे पर ही बर्तन की दुकान चलाते थे। बुधवार की रात नौ बजे भोजन करने के बाद बंधे की तरफ टहलने गए विक्की का शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर विक्की को लहुलूहान कर दिया। आरोप है कि चाकू से हमला करने के बाद उन्होंने पेट में बाएं तरफ गोली मार दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गंभीर स्थिति में स्वजन विक्की को जिला अस्पताल ले लाए तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शराब की दुकान के पास बैठे चार युवकों से विक्की का विवाद हुआ था। एक आरोपित की पहचान हो गई है। जिसकी तलाश चल रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

विसर्जन के जुलूस में विवाद होने की चर्चा

See also  ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए

डांगीपार गांव में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित हुई थी। रात को राप्ती नदी में प्रतिमा विसर्जित करने गांव के युवक गए थे। उनके साथ विक्की भी था। लौटते समय सभी लोग घर पहुंचे, विक्की के न आने पर साथियों ने खोजबीन की तो बंधे के पास लहूलुहान पड़ा था। चर्चा है कि विसर्जन के जुलूस में होने पर उसकी हत्या कर दी गई।विसर्जन जुलूस में विवाद होने से पुलिस इन्कार कर रही है।

घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात

बर्तन व्यापारी की हत्या के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं। स्वजन व उनके समर्थक आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐहतियात के तौर पर डांगीपार गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। देर रात पहुंचे एसपी सिटी ने गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...