Home Breaking News भूरी आंखें, लपलपाती चीभ… गुफा से नागिन की तरह निकली महिला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

भूरी आंखें, लपलपाती चीभ… गुफा से नागिन की तरह निकली महिला

Share
गुफा
Share

सोनभद्र. सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र से झारखंड का रानीडीह क्षेत्र सटा हुआ है. रानीडीह स्थित गुप्ता धाम गुफा में शंकर की मूर्ति बहुत पुरानी है. यहां शिवरात्रि के दिन मेला भी लगता है. धाम पर दूर-दूराज से लोग दर्शन के लिए आते हैं. भक्त भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं. गुप्ता धाम में गुफा से घंटी की आवाज आती थी. पुजारी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, यहां गुफा के अंदर एक लड़की मिलती जो नागिन की तरह अजीब हरकतें कर रही थी. घटना गांव में चर्चा की विषय बन गई.

जानकारी के मुताबिक, झारखंड राज्य के करीवाडीह खरौंधी क्षेत्र की एक युवती दो-तीन महीने से अपने घर से गायब थी. घरवालों ने युवती को खोजने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका. दावा किया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले घरवालों को लड़की ने सपना दिया और कहा कि मैं गुप्ता धाम ही हूं. आप लोग अखंड कीर्तन करके मुझे घर ले जा सकते हैं.

परिजनों का दावा है कि वह धाम गुफा पहुंचे और अंदर प्रवेश कर देखा गया किंतु लड़की नहीं मिली. रविवार की रात्रि से कीर्तन किया. रात में लड़की गुफा के मुख्य द्वार पर नागिन की तरह हरकत करते हुए बाहर निकली. कीर्तन कर रहे लोग डर गए. घर के ही कुछ सदस्यों ने उसे पहचान लिया. यह खबर सुनते ही भीड़ इकट्ठा होने लगी. कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई.

See also  एक करोड़ की फिरौती न देने पर 7 दिन से अगवा प्रापर्टी डीलर की हत्‍या, दोस्‍तों ने ही की वारदात

सोमवार का दिन था. जल चढ़ाने के लिए भी लोग इकट्ठा सुबह से ही होने लगे. ग्रामीणों का दावा है कि यह लड़की पंछी की भेष में आई थी. तीन महीने से गुफा के अंदर ही थी. पुजारी ने बताया गया कि गुफा के अंदर घंटी की आवाज आती थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाता था कि कोई इस गुफा के अंदर है. पुजारी गुफा में रोज जाता-आता रहता था. लड़की को परिजन गाजे-बाजे के साथ ले गए. अनेक मंदिरों में पूजा-अर्चना कर घर में प्रवेश किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...