Home Breaking News शादी समारोह में आई एक महिला और फिर मंडप से दुल्हन को लेकर भाग गया दूल्हा, जानें वजह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी समारोह में आई एक महिला और फिर मंडप से दुल्हन को लेकर भाग गया दूल्हा, जानें वजह

Share
Share

कन्नौज। छिबरामऊ नगर के गेस्ट हाउस में शादी समारोह के बीच उस समय हंगामा मच गया जब मंडप में एक महिला को देख दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गायब हो गया. पुलिस ने काफी देर तक दोनों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। विवाह समारोह में जब दूल्हा तीसरी बार शादी करने आया था तो आदिवासियों को जब इस बात का पता चला तो सभी दंग रह गए.

कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला शनिवार की रात कोतवाली छिबरामऊ पहुंची. पुलिस को बताया कि उसकी शादी कोतवाली छिबरामऊ के एक गांव के युवक से हुई है. शादी के बाद युवक उसे छोड़कर चला गया। मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट से मासिक भरण-पोषण का आदेश दिया गया था। युवक ने एक रुपया भी नहीं दिया। बताया कि वह तीसरी बार शादी कर रहे हैं। गेस्ट हाउस छिबरामऊ नगर के लिए है। थाना प्रभारी ने मौके पर पुलिस टीम भेजी। महिला गेस्ट हाउस पहुंची और युवक की तलाश की. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया था। वह दुल्हन को भी साथ ले गया। पुलिस काफी देर तक महिला समेत दूल्हे की तलाश करती रही। सफलता नहीं मिलने पर वह लौट गई। वहीं महिला भी शिकायत देकर घर चली गई।

लोगों ने बताया कि पहली पत्नी को छोड़कर आरोपी ने दूसरी शादी की थी। वह महिला मर चुकी थी। महिला के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। आरोपी जेल में ही रहा। वहां उसकी मुलाकात एक अन्य आरोपी से हुई। वह भी कोतवाली कन्नौज के एक गांव का रहने वाला था। युवक का संबंध उसने अपनी भांजी से तय कर दिया। आरोपी ने उससे अपनी पहली शादी की बात छिपाई थी। गेस्ट हाउस में शादी की तैयारियां हुईं। दूल्हा गेस्ट हाउस पहुंचा। दुल्हन को पार्लर से लाने की बात कहकर वह दो-तीन महिलाओं को अपने साथ ले गया और गाड़ी से निकल गया. महिलाओं को रास्ते में फेंक दिया। दुल्हन नहीं लौटी। रात 12 बजे तक मोबाइल भी बंद रहा। वहीं दूल्हे पक्ष के लोग इस घटना पर बोलने से बचते रहे. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला ने युवक की शादी के दौरान शादी करने की शिकायत की थी. पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहां युवक नहीं मिला। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  पूर्व ऑलराउंडर ने बताया, क्या बदला एमएस धोनी और विराट कोहली के दौर में
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...