Home Breaking News UP ATS में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, लखनऊ में दबंगों ने घर में घुसकर कपड़े फाड़े
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP ATS में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, लखनऊ में दबंगों ने घर में घुसकर कपड़े फाड़े

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई है. महिला पुलिसकर्मी के पति ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. यूपी एटीएस में तैनात इस दंपत्ति के साथ हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ कृष्णानगर थाना पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान हैं और फिलहाल दोनों की पोस्टिंग यूपी एटीएस में है. यहां वह पंडित खेड़ा के अलीनगर सुनहरा में घर बना कर रहते हैं. महिला पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में ही अंकित यादव की दुकान है. कहा कि 11 नवंबर को रात हथियारों से लैस होकर अंकित यादव और उसके साथी घर में घुस आए. आरोपियों ने बदनीयती से उसके हाथ पकड़े और कपड़े फाड़ दिए.

सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना

पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें रॉड और डंडे से बुरी तरह से पीटा. पीड़िता के मुताबिक यह घटना उनके साथ एक बार पहले भी हो चुका है. उस घटना के संबंध में भी पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसलिए शिकायत के साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है.

See also  गौतमबुद्ध नगर में एकसाथ हुए 8 एसीपी के ट्रांसफर

पुरानी रंजिश का मामला

उधर, पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित दंपत्ति के साथ आरोपियों की पुरानी रंजिश है. इसी रंजिश में इनके बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित दंपत्ति इस समय यूपी एटीएस के हेड ऑफिस में पोस्टेड हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...