Home Breaking News नोएडा: सोम बाजार में लगे मेले में झूले से गिरकर एक महिला की मौत, एक युवक घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: सोम बाजार में लगे मेले में झूले से गिरकर एक महिला की मौत, एक युवक घायल

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर सोम बाजार में लगे मेले में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां झूले से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से मेले में हड़कंप मच गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस हादसे में मृतक महिला का नाम उषा बताया जा रहा है. वहीं शालू नाम का एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सोम बाजार में अचानक झूला झूलते हुए यह हादसा हुआ.

Aaj Ka Panchang 7 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सोमबाजार में लगे मेले में यह हादसा उस वक्त हुआ जब झूले से उतरते वक्त गिरकर महिला की गर्दन की हड्डी टूट गई. इस घटना में सदरपुर निवासी ऊषा (55) की मौत हो गई. वहीं मृतका के रिश्तेदार का बेटा शालू गंभीर रुप से घायल हो गया.

पुलिस हिरासत में दो लोग

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झूला चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोम बाजार में सावन का मेला लगा हुआ था, ऐसे में झूले पर कई लोग झूल रहे थे. इस दौरान जब एक महिला झूले से उतरने लगी तो वह और युवक लड़खड़ाकर नीचे गिर गए. इसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

See also  रक्षा क्षेत्र में राफेल की तर्ज पर कार बाजार में डस्टर बदलने जा रहा है देश की सोच...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...