नोएडा। फेज 1 थानाक्षेत्र के हरौला गांव में गुरुवार रात बाजार से सब्जी लेने जा रही एक महिला को लावारिस सांड़ ने टक्कर मार दी। सांड़ के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय ममता अपने परिवार के साथ हरौला गांव में रहती थीं। वह मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थीं। ममता गुरुवार रात करीब पौने दस बजे हरौला बाजार से पैदल ही सब्जी लेने जा रही थीं, जब वह गांव में महिला पार्क के पास पहुंची तो एक लावारिस सांड़ ने उनको टक्कर मार दी। इससे महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने किसी तरह से सांड़ को मौके से भगा दिया। इसके बाद तत्काल गंभीर रूप से घायल ममता को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिवार में दिव्यांग पति और तीन बच्चे
ममता की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है। महिला के पति राजेश्वर दिव्यांग हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। पति के दिव्यांग और बच्चों के छोटा होने की वजह से अब परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है। परिवार आर्थिक रूप से ममता पर ही निर्भर था। ममता ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा चलाती थी, जबकि राजेश्वर सिलाई कर कुछ पैसे कमा लेता है।
पहले भी हो चुके ऐसे हादसे
26 फरवरी 2022 : गढ़ी चौखंडी में सांड़ ने बाइक सवार बहलोलपुर निवासी श्याम को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान श्याम की मौत हो गई
4 अगस्त 2018 : ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में दो सांड़ की लड़ाई के दौरान फल विक्रेता अलीगढ़ निवासी अली को टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।