Home Breaking News नोएडा में लिव इन पार्टनर और दो बच्चों के साथ रह रही महिला ने की आत्महत्या, फंदे से लटककर दी जान
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में लिव इन पार्टनर और दो बच्चों के साथ रह रही महिला ने की आत्महत्या, फंदे से लटककर दी जान

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के नवादा गांव में अपने लिव-इन पार्टनर और चार बच्चों के साथ रह रही एक 32 वर्षीय महिला ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला का और उसके लिव-इन पार्टनर का रात को आपस में झगड़ा हुआ था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुष्पा नवादा गांव में चार बच्चों और लिव-इन पार्टनर अर्जुन के साथ रह रही थी। उसके लिव इन पार्टनर के भी दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पुष्पा ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला का पार्टनर के साथ हुआ था झगड़ा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला और उसके पार्टनर के बीच बुधवार देर रात आपस में झगड़ा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच हुए विवाद जिसके चलते महिला ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि महिला के लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अगर मृतका के घर वाले इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

See also  सोनम कपूर ने एक लाख रुपये की स्कर्ट पहन दिया पोज, आईं चर्चा में
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...