Home Breaking News ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में महिला ने 6 साल के बच्‍चे को जड़ दिए थप्‍पड़, वीडियो बनाने वाली को भी नहीं बख्‍शा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में महिला ने 6 साल के बच्‍चे को जड़ दिए थप्‍पड़, वीडियो बनाने वाली को भी नहीं बख्‍शा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दूसरी महिला को थप्पड़ मारती दिख रही है। आरोप है कि इसी महिला ने दूसरी महिला के छह साल के बच्चे को थप्पड़ भी मारा था। इसके बाद बच्चे की मां और आरोपी महिला में आपस में झगड़ा हो रहा है।

आरोप है कि पहले दो बच्चों में विवाद हुआ था। इसके बाद महिला ने छह साल के बच्चे के गाल पर थप्पड़ मार दिया। बच्चा स्कूल की ड्रेस में था। इस घटना बाद मौके पर पीड़ित बच्चे की मां पहुंची, तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। बच्चे की मां मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगी।

एक और वीडियो, जिसमें गाली दे रही महिला

आरोपी महिला बच्चे की मां को गाली देती भी एक और वीडियो में दिख रही है। जब बच्चे की मां वीडियो बनाते समय आरोपी महिला से पूछती है कि तुमने बच्चे को क्यों मारा तो इतने में ही वह महिला बच्चे की मां को थप्पड़ जड़ देती है और मोबाइल गिर जाता है।

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में बिसरख थाना थाना पुलिस का कहना है कि गौर सिटी-2 में दो बच्चों के बीच में विवाद हुआ था। जिसको लेकर दोनों बच्चों की मां के बीच में विवाद हुआ। इस पर बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  Greater Noida Authority के 49 कर्मचारी हुए बर्खास्त, नियुक्ति घोटाले में मिली थीं नौकरियां

पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने की मारपीट

वहीं, कोतवाली दादरी क्षेत्र में घर में घुसकर एक वृद्ध महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आमका रोड स्थित राणा का बाग निवासी जमील बुधवार सुबह परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था।

उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सात लोगों ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई मां व पत्नी को भी लाठी डंडों व लोहे की रोड से मारपीट कर दिया। इसमें मां गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग मदद के लिए पहुंच गए। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने दो नामजद पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...