Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक महिला के छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां मॉल में अपने पति के साथ घूमने आई महिला से छेड़छाड़ की गई। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट डाला। बताया जा रहा है इस वारदात को मॉल के ही कर्मचारियों ने अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़ित दंपति ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस थाने में की है।

क्या है पूरी घटना?

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में शनिवार देर शाम मेंटेनेंस कर्मचारियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला अपने साथ हुई हरकत का जब उसके पति ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उसके साथ ही मारपीट की। इस मामले की शिकायत बिसरख पुलिस से की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित महिला किसी बैंक में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दरअसल पीड़ित दंपति ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहते हैं। महिला बैंक में एचआर मैनेजर है। वहीं पीड़ित पति ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपनी पत्नी के साथ गौर सिटी के पास गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में घूमने गए हुए थे।

जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी मॉल के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दो कर्मचारियों ने उनकी पत्नी को देखकर गलत कमेंट करने लगा। इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने महिला के पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते मॉल के मैनेजर और मेंटेनेंस विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी पीड़ित के साथ मारपीट की। इस दौरान पीड़ित दंपति मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज सोसायटी में शराब पीकर युवकों ने मचाया उत्पात, हो सकता था बड़ा हादसा

15-20 लोगों ने की पीड़ित संग मारपीट

इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि मॉल से निकलते वक्त तक मैनेजर समेत 15 से 20 लोगों ने उनके साथ लगातार मारपीट की। मॉल से बाहर निकलकर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया। करीब 15 मिनट बाद पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंची। इस मामले की शिकायत बिसरख पुलिस थाने में की गई है।

DCP सेंट्रल नोएडा ने क्या बताया?

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा ब्लू सफायर मॉल में दंपति के साथ मारपीट की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है वहीं पीड़ित पक्ष को मेडिकल के लिए भेजा की जांच कराई गई। पुलिस मॉल के सीसीटीवी व अन्य जानकारियां जुटा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार मामला दर्ज किया जाएगा और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share
Related Articles