Home Breaking News अमरोहा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पांच किलोमीटर तक इंजन में फंसकर घिसटता रहा शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमरोहा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पांच किलोमीटर तक इंजन में फंसकर घिसटता रहा शव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक 35 साल के युवक ने पारिवारिक क्लेश से तंग आकर मंगलवार को ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. इसके बाद शव करीब 6 किलोमीटर तक ट्रेन के इंजन में फंसकर घसीटता रहा. जिसमें मृतक के घुटने के नीचे उसके पैर टूटकर अलग हो गए. यह हादसा लखनऊ-दिल्ली रेलवे लाइन पर हुआ. पैसेंजर ट्रेन कैसल रेलवे स्टेशन तक पहुंची, तब जाकर लोगों की नजर ट्रेन के इंजन में फंसे शव पर गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन पर शव को लटका देख स्टेशन पर मौजूद लोग डर गए. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, मृतक की पहचान प्राइवेट अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी. जानकारी पर पता चला कि तनाव में आकर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई है.

Aaj Ka Panchang 22 February 2023: पंचक पूरे दिन रहेगा, देखें शुभ मुहूर्त कब से कब तक

मां-पत्नी के झगड़े में फंसा और लगा दी ट्रेन के आगे छलांग

बताया जा रहा है कि मृतक गुरविंदर सिंह (35) देहात थाना क्षेत्र के गांव पचोकरा का निवासी था. परिवार में पत्नी अर्चना, मां शशि और तीन-चार साल के दो बच्चे हैं. मृतक एक प्राइवेट अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था. परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. पड़ोसियों की मानें तो मृतक की मां और पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. बात मारपीट तक पहुंच जाती थी. इसी कड़ी में बीते दिन यानी सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

See also  सीमा हैदर ने सनातन धर्म अपना मांसाहारी भोजन छोड़ा, सास-ससुर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ड्यूटी के लिए निकला और ट्रेन के आगे कूदा

पुलिस के मुताबिक, मृतक घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. लेकिन मानसिक रुप से तनाव में रहने के कारण युवक ट्रेन के आगे कूद गया. ऑफिस जाते वक्त उसके दिमाग में पत्नी और मां के बीच में हो रही तू-तू…मैं-मैं का तनाव लगातार प्रेशर डाल रहा था. तभी रास्ते में लखनऊ दिल्ली रेलवे लाइन पड़ी. पैसेंजर ट्रेन आती दिखी तो युवक ने बिना कुछ सोचे समझे छलांग लगा दी. ट्रेन के इंजन में फंसकर ही उसकी मौत हो गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...