Home Breaking News कांवड़ लाने की तैयारी कर रहे युवक को करंट लगा, मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

कांवड़ लाने की तैयारी कर रहे युवक को करंट लगा, मौत

Share
कांवड़
Share

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ डाक कांवड़ लेने जाने की तैयारी कर रहा था।

मूलरूप से बदायूं निवासी रमेश (26) अपने परिवार के साथ कुलेसरा गांव में किराये पर रहता था। वह अपने भाइयों के साथ सटरिंग लगाने का काम करता था। पिछले साल की तरह बार भी वह अपने भाई व दोस्तों के साथ डाक कांवड़ लाने की तैयारी कर रहा था।

कांवड़ लेने जा रहा था रमेश

डाक कावंड़ लाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में म्यूजिक सिस्टम लगवाया था। मृतक रमेश के बड़े भाई सूरज ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे वो घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पुश्ते पर जा रहा था। वहां से सभी को एक साथ निकलना था।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई गर्दन

उसके साथ रमेश से बड़ा भाई पप्पू व दो अन्य युवक थे। बारात घर के समीप 11 हजार की लाइन के तार नीचे लटके थे। वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकलने में दिक्कत हो रही थी। म्यूजिक सिस्टम के ऊपर चढ़कर रमेश डंडे से तार ऊपर करने लगा। तभी तार उसकी गर्दन पर आ लगा।

इससे वह झुलस गया। पप्पू को भी करंट लगा और वह नीचे गिर गया। साथ के युवकों ने रमेश को तार से हटाया। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि मृतक कांवड़ियां नहीं था। वो कांवड़ लेने जाने की तैयारी कर रहा था। पीड़ित स्वजन ने मामले की शिकायत नहीं की है।

See also  सपा नेता के घर डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल, मास्टरमाइंड समेत 5 अभी भी फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...