Home Breaking News नोएडा: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में युवक की बैट से पीटकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में युवक की बैट से पीटकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में

Share
Share

नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉल लगने पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लोगों से ठीक से खेलने की नसीहद देना एक युवक को भारी पड़ गया। जिसके बाद वहां खेल रहे दो युवकों ने मिलकर गेंद लगने का विरोध कर रहे युवक की बल्ले से पिटाई कर दी। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया और खुद को बचाने के लिए भागकर एक खंडहर में जाकर छुप गया, बाद में घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) ह्रदयेश कठेरिया ने मंगलवार को बताया कि ‘यह घटना थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में हुई। जहां आरओ प्लांट चलाने वाला मनीष (32 वर्ष) सोमवार शाम को क्रिकेट मैदान के पास से जा रहा था। उसी समय मैदान में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और इसी बीच गेंद आकर मनीष को लग गई।’

कठेरिया ने बताया कि मनीष के विरोध जताने पर शिवम और मनीष नाम के दो आरोपी युवकों ने उसे बल्ले से बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने बताया कि घायल हालत में मनीष एक खंडहर में जाकर छुप गया और इस बीच आरोपी वहां से भाग गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात तक मनीष के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सुबह वह खंडहर में लहूलुहान अवस्था में मिला। जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। साध ही उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

See also  अखिलेश के हिजाब विवाद की चुप्पी पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज; कही ये बात
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...